'डस्ट' वैश्विक अपील के साथ एक देसी फिल्म है : विनय पाठक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 मार्च 2021, 4:42 PM (IST)

मुंबई| विनय पाठक अभिनीत फिल्म 'डस्ट' को डिजीटली जारी कर दिया गया है। अभिनेता को इस बात पर बेहद गर्व है कि साल 2019 में जब प्रतिष्ठित बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उदिता भार्गव द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को प्रसारित किया गया, तब लोगों ने इसे किस कदर पसंद किया। आईएएनएस संग बात करते हुए विनय पाठक ने कहा, "मुझे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को दिखाए जाने की बात अब भी याद है। यहां मुझे, उदिता और उनके माता-पिता को छोड़कर सभी अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों ने कहानी के प्रति जिस तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, वह अभिभूत कर देने वाला रहा। 'डस्ट' वैश्विक अपील के साथ एक देसी फिल्म है और शायद इसी वजह से लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई।"

फिल्म की कहानी डेविड नामक एक जर्मन युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से फोटो जर्नलिस्ट अपनी इंडियन गर्लफ्रेंड मुमताज की मौत के बाद इंदौर के अपने सफर पर आता है। वह मुमताज के मरने से पहले की गतिविधियों और उस इलाके में रहने वाले नक्सलियों के विद्रोह पर मुमताज के डॉक्यूमेंटेशन को परखता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे