प्रथम मथुरा दास माथुर चेलेन्जर टूर्नामेंट - कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब जीता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 फ़रवरी 2021, 10:41 AM (IST)

जयपुर। प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेंजर प्रीमियर लीग कप का दूसरा चरण के पहले मुकाबले मे मथुरा दास माथुर11 ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की और माथुर सभा को 7 विकेटों से हराया। लो स्कोरिंग मुकाबले मे माथुर सभा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खो कर मात्र 83 रन बनाने जिसमें क्षितिज श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 15 रन और वरुण एंव रोहन ने 1-1 विकेट लिया, जिसे मथुरा दास माथुर11 ने 3 विकेट खो कर 12 अवरों मे ही बना लिया। गेंदबाजी में मात्र 5 रन दे कर 3 विकेट चटकाने और बल्लेबाज़ी में 9 चौकों की मदद से 41 रन बनाने वाले मानस माथुर को मैच का मैन ऑफ द मैच बनाया गया। इसके अलावा मथुरा दास माथुर11 की ओर से अनीश ने अपने 4 ओवरों में 16 रन दे कर 2 विकेट चटकाये।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब (कायस्थ जनरल सभा जयपुर से संबद्धित संस्था) के संयुक्त तत्वाधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में युवाओं को प्रोत्साहन देना इस टूर्नामेंट की खूबी है जिसके हेतु सभी 5 टीमों को इसमें एंट्री और क्लब के युवा खिलाड़ियों को कलर्ड किट निशुल्क उपलब्ध करवाये गये है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रुपये व उपविजेता को 11 हजार रुपये इनामी राशि दी जाएगी एवं सभी मैचों में मेन ऑफ मैच को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष, अरुण सक्सेना ने बताया कि दिन का दूसरा मुकाबला मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब और कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुए जिसमें प्रतिभागियो का उत्साह बढाने के लिए ओलंपियन, ट्रेक एंड फिल्ड, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट, गोपाल सैनी ने मैच से पूर्व खिलाडियों से परिचय किया एवं टॉस भी करवाया। इस रोमांचक मैच में कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब ने मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब को 5 रनों से अपनी पहली जीत हासिल की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब ने 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 133 रन बनाए जिसके जवाब में मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब सभी विकेट खो कर 17 ओवरों में 128 रन ही बना पाई। कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बल्लेबाज़ी में शांतनु ने 47 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये व मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। गेंदबाजी में मात्र 28 रन दे कर कुनाल ने 3 विकेट चटकाए। मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में मोहित ने 30 रन दे कर 3 विकेट लिये और बल्लेबाज़ी में चर्चिल ने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे