बरेली, मेरठ व मथुरा की विकास योजनाओं को परखेंगे ऊर्जा मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021, 12:15 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा शुक्रवार से तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रभार के जनपद बरेली, मेरठ तथा मथुरा एवं वृंदावन की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वे बरेली के विकास भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिसमें जनपद के सभी विभागों के अधिकारी सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे मेरठ के लिए निकल जाएंगे। रात्रि में मेरठ में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे।

शनिवार सुबह विकास भवन सभागार में जनपद की सभी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मथुरा एवं वृंदावन के विकास कार्यों को लेकर जनपद अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र की सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

रविवार सुबह मेला क्षेत्र की सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विधान सभा सत्र में प्रतिभाग के लिए लखनऊ को प्रस्थान करेंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे