गंगा में नावों का ट्रैफिक जाम रोकने के लिए बनाए जाएंगे लेन सेपरेटर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021, 12:52 PM (IST)

वाराणसी । वाराणसी में गंगा नदी में नावों का ट्रैफिक जाम रोकने के लिए जिला प्रशासन नदी में लेन सेपरेटर बनाएगा। यहां के संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, "पहले गंगा का उपयोग तीर्थयात्रियों और पर्यटकों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के लिए होता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए भी होने वाला है। इसके लिए जलमार्ग बनाया जा रहा है। चूंकि वाराणसी में गंगा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 का भी हिस्सा है और इस पर मालवाहक जहाजों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। क्रूज और कई छोटी-बड़ी मोटर बोट भी बढ़ रही हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यहां पर नावों-जहाजों की आवाजाही का विश्लेषण करने के बाद लेन सेपरेटर बनाने का निर्णय लिया गया है।"

अधिकारियों को प्रयागराज प्रशासन से इस बारे में सलाह-मशविरा करने के लिए कहा गया है क्योंकि उन्होंने 2019 में कुंभ मेले के दौरान लेन सेपरेटर्स का उपयोग किया था।

आयुक्त ने आगे कहा, "कार्गो शिप, क्रूज, स्पीड बोट और पारंपरिक नावों के लिए अलग-अलग लेन बनाई जाएंगी। इसके अलावा नावों-जहाजों को विपरीत दिशा के तट तक जाने के लिए लेन सेपरेटर को पर्याप्त जगह देकर अलग किया जाएगा, ताकि वे नदी पार कर सकें।"

इसके अलावा घाटों के पास तैरने वाले बाथिंग प्लेटफॉर्म लगाने की भी कोशिशें की जा रही हैं। इनमें बैठने और कपड़े बदलने की सुविधा भी होगी और लोग नावों के जरिए इन तैरते हुए बाथिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे