यूपी में पंचायत चुनाव से पहले नड्डा का दो दिवसीय वाराणसी दौरा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021, 12:33 PM (IST)

वाराणसी । पश्चिम बंगाल के साथ ही पांच अन्य राज्यों में प्रस्तावित चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में भी त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। गांव की सरकार के गठन में अपनी मजबूती के लिए भाजपा कोई कसर छोडने को तैयार नहीं है। इसे पार्टी बड़े अभियान के तौर पर ले रही है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वाराणसी के महानगर अध्यक्ष विद्यासगार राय ने बताया कि 28 फरवरी को दो दिवसीय काशी प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक, जनप्रतिनिधियों की बैठक तथा विभिन्न सामाजिक वर्गों के प्रमुखों की बैठक करेंगे। इससे पहले काशी क्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में विशेष वर्ग के साथ एक बैठक रखी गयी है। इसके अलावा दूसरे दिन वह काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान नड्डा वाराणसी महानगर के एक मंडल की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। एक बूथ अध्यक्ष के घर चाय पीने जाएंगे।

इसके साथ ही प्रदेश तथा जिला संगठन के लोगों के साथ उनका दो दिन का मंथन कार्यक्रम है। वहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर भाजपा के कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे