ओसाका दूसरे और मेदवेदेव रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021, 1:22 PM (IST)

सिडनी| वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब हासिल करने के बाद जापान की नाओमी ओसाका ताजा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर आ गई हैं जबकि पुरुष एकल वर्ग में उपविजेता रहे रूस के डेनिल मेदवेदेव पुरुष रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैरोलिना मुचोवा से मिली हार के बावजूद डब्ल्यूटीए की जारी ताजा रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई हैं जबकि अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली 23 वर्षीय ओसाका दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

पुरुषों में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों खिताबी मुकाबले में हारकर उपविजेता रहे मेदवेदेव एक स्थान चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

जोकोविच नंबर-1 के स्थान पर बने हुए हैं और वह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं।

जोकोविच ने रविवार को फाइनल में मेदवेदेव को हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था जबकि यह उनके करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब था।

जोकोविच फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड से अब महज दो कदम की दूरी पर हैं।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे