प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- जिन किसानों ने बेटों को बॉर्डर पर भेजा, उनका अपमान हुआ, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021, 3:41 PM (IST)

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में भाग लिया। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, 215 किसान शहीद हुए। बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो।


प्रियंका गांधी ने कहा कि हर नेता को अहसास होना चाहिए की जनता उस पर अहसान कर करती है, मुझे इसका पूरा अहसास है। प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों का अपमान किया गया। जो किसान अपने बेटों को देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर भेजता है उन्हें अपमानित किया गया। किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया। मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है ।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रियंका ने कहा कि मोदी जी ने आपके सामने आकर हर चुनाव में ये वादा किया था कि गन्ने का भुगतान आपको दिया जाएगा।

मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या आपको मिला? उन्होंने कहा था कि आपकी आमदनी दोगुनी होगी। क्या आपकी आमदनी दोगुनी हुई? ।