थोक महंगाई दर बीते महीने जनवरी में 2.03 फीसदी रही

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021, 3:06 PM (IST)

नई दिल्ली । देश में थोक महंगाई दर बीते महीने जनवरी के दौरान 2.03 फीसदी रही जोकि इससे पूर्व महीने दिसंबर की तुलना में अधिक है, लेकिन सालाना आधार पर देखें तो थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी में जहां थोक महंगाई दर 3.52 फीसदी थी वहां इस साल यह घटकर 2.03 रह गई है। वहीं दिसंबर 2020 में देश की थोक महंगाई दर 1.22 फीसदी थी जिसकी तुलना में इस साल जनवरी में महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई।

थोक महंगाई दर के आंकड़े केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे