टेक्सस में टकराईं कईं गाड़ियां, 6 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021, 1:33 PM (IST)

ह्यूस्टन| अमेरिका के टेक्सस राज्य में राजमार्ग पर जमी बर्फ के कारण बड़े पैमाने पर कई गाड़ियों के टकराने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्थानीय केएक्सएएस-टीवी और डलास मॉनिर्ंग न्यूज के अनुसार, फोर्ट वर्थ के उत्तर में अंतरराज्यीय राजमार्ग पर गुरुवार को करीब 100 वाहन टकरा गए। फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता माइकल ड्राइवडाहल ने कहा कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत के अलावा 36 लोग घायल भी हुए हैं। बचाव टीमें मौके पर गाड़ियों में घायलों को खोज कर रही हैं।

ड्राइवडाहल ने संवाददाताओं से कहा, "हम आगे से पीछे और पीछे से आगे की ओर काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम कार और हर व्यक्ति को रिस्पांस दें।"

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि दर्जनों वाहन सड़क पर टकरा कर ढेर हो गए हैं, जिसमें कई 18-पहियों वाले वाहन और ट्रैक्टर-ट्रेलर शामिल हैं। कई गाड़ियां तो बुरी तरह कुचल गईं हैं।

बर्फीली बारिश और ओलों वाली बारिश के कारण यह दुर्घटना हुई है। यहां की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि उत्तर टेक्सस के कुछ हिस्सों में ऐसी बारिश जारी रहेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे