टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेंगे आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021, 11:45 AM (IST)

ढाका| आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें इस साल सितंबर-अक्टूबर में तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेंगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे पर आएगी। लेकिन आस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले, कोविड-19 महामारी के कारण दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का अपना दौरा स्थगित कर दिया था, जोकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा थी।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की टीम भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे