जम्मू-कश्मीर में आतंकी के 3 सहयोगी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 फ़रवरी 2021, 10:19 PM (IST)

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बांदीपोरा जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से इंक्रिमाइनेटिंग सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में बांदीपुरा जिले में राखी हाजिन से लश्कर से जुड़े तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राखी हाजिन निवासी बशीर अहमद मीर, बोरीखान मोहल्ला हाजिन निवासी इरफान अहमद भट और र्पे मोहल्ला हाजिन निवासी हिलाल अहमद पर्ो के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, "पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे सुंबल और हाजिन इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल थे।"

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक एके -47 मैग्जीन और 21 एके राउंड सहित इंक्रिमाइनेटिंग सामग्री बरामद की गई।

सभी बरामद सामग्री की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे