जेजीबीसी सलाहकार बोर्ड ने मजबूत अकादमिक-इंडस्ट्री संपर्क का आह्वान किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 फ़रवरी 2021, 2:22 PM (IST)

नई दिल्ली। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल (जेजीबीएस) के हाई-प्रोफाइल विस्तारित अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड ने जनवरी 2021 में अपनी पहली बैठक की। जेजीबीएस अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में दुनिया भर के उद्योग और अकादमियों के शीर्ष लोग शामिल हैं। इसमें वरिष्ठ उद्योग पेशेवर जैसे राजीव इनामदार (पूर्व प्रमुख, हेड्रिक और स्ट्रगल्स, भारत), पंकज दुबे (सीईओ, पावर ग्लोबल इंडिया), उद्यमी देबी गुहा (टवोडोटसेवन के सह-संस्थापक), गौतम गोडे (सह-संस्थापक समारा कैपिटल), रवि सक्सेना (सह-संस्थापक, वंडर शेफ), संजय जैन (एमडी, टीटी टेक्सटाइल्स), और तारा केनियन (सीईओ केंटारा एनालिटिक्स), सुमित चंदना (बाटा इंडिया), पूजा चांदना (केलॉग्स इंडिया), प्रमुख शिक्षाविदों जैसे प्रोफेसर एमआर राव (पूर्व डीन, आईएसबी), श्याम सुंदर (येल यूनिवर्सिटी), डगल्स कमिंग (फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी), एरिक लुई (एनवाईयू और पेस यूनिवर्सिटी) और देवाशीष मित्रा (न्यू ब्रंसविक विश्वविद्यालय) और सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र के विशेषज्ञ, दीपक चंद्र शामिल हैं।


जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल (जीजेबीएस) बीबीए, एमबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए और पीएचडी प्रोग्राम ऑफर करता है। इसके साथ ही अपग्रेड के साथ डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंस कार्यक्रम भी ऑफर करता है। साथ ही जेजीबीएस फैमिली बिजनेस के क्षेत्र में कई विशेषीकृत बीबीए कार्यक्रम, बिजनेस एनालाइटिक, और फाइनेंसियल मार्केट्स में भी प्रोग्राम लॉन्च करने वाला है।


ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी. राजकुमार ने कहा, "जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दूसरे स्कूल के रूप में 2010 में स्थापित किया गया था। इसमें एक ऐसी संस्था के रूप में विकसित होने का विजन है, जो वैश्विक प्रगति के सामाजिक, पर्यावरणीय और नैतिक मुद्दों के बारे में जागरूकता के साथ कल के बिजनेस लीडर को तैयार करती है। जेजीबीएस के मूल्य छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान करने के जेजीयू के मूल्यों के साथ जुड़े हुए हैं। जेजीबीएस के अंतर्राष्ट्रीय सलाकार बोर्ड में शामिल होने वाले शानदार वैचारिक लीडर्स ने जेजीयू के बिजनेस स्कूल की असाधारण प्रतिष्ठा और संस्थागत गौरव के बारे में बात की।"


प्रोफेसर (डॉ.) एमआर राव, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड ने कहा, "जेजीबीएस के पास अपने फैकेल्टी स्ट्रेंथ और गुणवत्ता में बी-स्कूल के रूप में मजबूत नींव है और अगले कुछ वर्षों यह भारत के तेजी से बदलते बी स्कूल माहौल में एक लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे