जयपुर में ओएलएक्स पर सोफा बेचने के लिए डाला विज्ञापन, शातिर ने बैंक खाते में लगा दी सेंध

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 फ़रवरी 2021, 12:27 PM (IST)

जयपुर। ओएलएक्स पर सोफा बेचने के लिए विज्ञापन डालना एक महिला को उस समय भारी पड़ गया, जब शातिर ने ग्राहक बनकर बैंक खाते में सेंधमारी कर 59 हजार रुपए की चपत लगा दी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अजयमेरू आर्मी केंट वैशाली नगर निवासी स्नेहा मील ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने ओएलएक्स पर सोफा फर्नीचर बेचने के लिए विज्ञापन दिया। उसमे मोबाइल नंबर पर मुकेश वर्मा नाम के व्यक्ति का कॉल आया। जिसने सोफा फर्नीचर खरीदने की मंशा जताई।

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम नंबर पर 2 रुपए भेजने को कहा, जिसके बाद टोकन बैंक खाते में डालने की कही। कहे अनुसार करने पर उसने मोबाइल पर एक कोड भेजा, जो किसी निमा देवी के नाम पर था।

कोड को स्केन करने पर गूगल-पे के जरिए बैंक खाते से कुल 59 हजार रुपए निकाल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे