Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 13 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 118 नई मौते

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 फ़रवरी 2021, 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,427 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,57,610 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। बीते तीन दिनों से देश में संक्रमण के दैनिक मामले 15,000 से कम आ रहे हैं और पिछले करीब एक महीने से मृतकों की संख्या भी 300 से नीचे बनी हुई है।

19 जनवरी को देश में 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे, जो इस साल में अब तक का सबसे कम है। साल 2020 में 9,633 मामलों के साथ 3 जून को सबसे कम मामला दर्ज हुआ था।

सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 118 नई मौतों के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1,54,392 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,04,34,983 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और इस वक्त 1,68,235 सक्रिय मामले हैं।

इस वक्त देश में रिकवरी दर 97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है।

टीकाकरण की बात करें, तो अब तक देश में कुल 37,58,843 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे