2020 में 8,500 से अधिक अफगान नागरिक मारे गए और घायल हुए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 जनवरी 2021, 4:36 PM (IST)

काबुल| अपनी ताजा रिपोर्ट में, अफगान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग (एआईएचआरसी) ने खुलासा किया है कि पिछले साल देश में युद्ध और हिंसा के कारण 8,500 से अधिक नागरिक मारे गए और घायल हुए। एआईएचआरसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में नागरिक हताहतों की संख्या 2019 की तुलना में 2020 में 21 फीसदी घट गई।
रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान तालिबान के हमले में 4,568 नागरिकों की मौत हुई और और घायल हुए। जबकि अज्ञात समूह के हमले में कुल मौत और घायल हुए लोगों की संख्या 2,107 है। वहीं सुरक्षा बलों को 1,188 मौतों और घायल होने का दोषी ठहराया गया है।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा, "हाल के दिनों में तालिबान ने जिम्मेदारी लिए बिना बड़े अपराध किए हैं। तालिबान ने हमारे हजारों नागरिक को मार दिया है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे