जयपुर में मोबाइल पर जुटाई जानकारी, बैंक खाते से निकाले 49 हजार रुपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जनवरी 2021, 12:15 PM (IST)

जयपुर। एक व्यक्ति को गूगल से फोन-पे कस्टूमयर केयर नंबर निकालकर संपर्क करना उस समय भारी पड़ गया, जब शातिर ने मोबाइल पर जानकारी जुटाकर बैंक खाते से 49 हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि लख्मीबाडी सांगानेर निवासी सियाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उसने गूगल पर फोन-पे कस्टूमर केयर नंबर निकालकर संपर्क किया। फोनकर्ता ने कस्टूमर केयर प्रतिनिधी बोलना बताया और फोन-पे अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल पर आए मैसेज को बताने की कहा। बातों में आकर मेसेज बता दिए। शातिर ने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर जुड़े उसकी पत्नी के खाते से 49 हजार 288 रुपए निकालकर बैलेस शून्य कर दिया। मोबाइल पर मैसेज मिलने पर ठगी का पता चला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे