इजराइल ने सभी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जनवरी 2021, 5:33 PM (IST)

तेल अवीव| इजरायल ने मंगलवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सप्ताह के लिए कोरोनावायरस के नए प्रकार को देश में प्रवेश करने से रोकने के मद्देनजर सभी उड़ानों को बंद कर दिया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, तेल अवीव के बाहर अंतर्राष्ट्रीय बेन गुरियन हवाई अड्डा 31 जनवरी तक बंद रहेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल आपात स्थिति और कानूनी प्रक्रियाओं में भाग लेने या किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार को छोड़कर, सभी आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में कहा कि प्रतिबंध का लक्ष्य नए कोरोनोवायरस वेरिएंट के आगमन को रोकना है और देश में प्रकोप को रोकना है।
कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध को बढ़ाया जा सकता है।
देश में 20 दिसंबर को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।
19 दिसंबर, 2020 से इजरायल तीसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसे 31 जनवरी तक जारी रखने की उम्मीद है।
लगभग 90 लाख लोगों की आबादी वाले देश इजराइल में अब तक कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर कुल 606,365 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से 4,498 लोगों की मौतों की हो चुकी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे