जेएलएफ में जयपुर के कवि प्रस्तुत करेंगे अपनी कुछ चुनिंदा रचनात्मक कविताएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021, 1:36 PM (IST)

जयपुर । आगामी फरवरी महीने में आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के वर्चुअल संस्करण में जयपुर के कवि, जगदीप सिंह अपनी कुछ चुनिंदा रचनात्मक कविताएं प्रस्तुत करेंगे। जेएलएफ के 'न्यू राइटर्स शॉर्ट सीरीज़' के तहत उनकी कविताओं के प्रथम संग्रह 'माय एपीटॉफ' में से कुछ कविताओं को प्रस्तुत करते हुए वीडियो दिखाया जाएगा। कोलकाता में राइटर्स वर्कशॉप द्वारा प्रकाशित कविताओं के इस संकलन में उन कविताओं का समावेश है, जो जीवन की अनिश्‍चितताएं, मृत्यु की अनिवार्यता, प्रेम की पीड़ा और किसी कविता को लिखने में कवि के अन्तर्द्वन्द जैसी भावनाओं का बेहद खूबसूरती से अहसास कराती हैं। इनमें से कुछ कविताएं विश्वप्रसिद्ध साहित्यिक हस्तियों जैसे हेमिंग्वे, हैमलेट, सिल्विया प्लाथ और यहां तक कि प्रख्यात उपन्यास कैच -22 के नायक 'यॉजेरियन' पर आधारित है।

राइटर्स वर्कशॉप, कोलकाता के प्रमुख, डॉ. आनंदा लाल, जो कि उनके द्वारा प्रकाशित की जाने वाली इंडो-इंग्लिश पोएट्री को लेकर बेहद संजीदा हैं, ने कहा कि, "मौलिकता एवं संवेदनशीलता के अतिरिक्त इन कविताओं में भारतीय कवियों में दुर्लभ विशेषताएं -- स्वयं अथवा किसी गंभीर विषय पर व्यंग करने जैसे विशेष गुण हैं।"

उल्लेखनीय है कि इस कविता संग्रह का विमोचन फरवरी माह के अंत में जयपुर और नई दिल्ली में आयोजित होने वाले फिजिकल इवेंट्स में औपचारिक रूप से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे