यस बैंक के वीपी के अपहरण, हत्या का मामला 5 माह बाद सीबीआई के हाथ में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 जनवरी 2021, 4:41 PM (IST)

नई दिल्ली। यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत के लगभग पांच महीने बाद यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा पुलिस से अपने हाथ में ले लिया है। इस साल 17 जनवरी को केंद्र से अधिसूचना मिलने के बाद सीबीआई ने हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया। सीबीआई जांच के लिए अधिसूचना राज्य सरकार के अनुरोध पर जारी की गई थी।

यस बैंक के कॉरपोरेट बैंकिंग में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत अहलावत बीते साल 5 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 46 में अपने आवास के पास टहलते हुए लापता हो गए थे।

दो दिन बाद उनका शव दिल्ली के रोहिणी इलाके में मिला था।

सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, 38 वर्षीय अहलावत को आखिरी बार 5 अगस्त को शाम 7.45 बजे गुरुग्राम स्थित उनके आवास के पास एक सर्विस लेन में उनके नौकर महेंद्र ने चलते हुए देखा था।

उस शाम घर न लौटने पर उनके पिता ने अहलावत के दोस्तों से उनके बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

अगले दिन उनके परिवार ने सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

रोहिणी में एक नहर में उनका शव मिलने के बाद, अपहरण और हत्या की धारा भी प्राथमिकी में जोड़ी गई।

चूंकि जांच में बहुत कम प्रगति हुई थी, उनके परिवार ने 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

इससे पहले मामले की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही थी, जिसमें एसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे