बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में सिंधु और श्रीकांत, सायना हारीं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जनवरी 2021, 11:14 AM (IST)

बैंकॉक| विश्व चैम्पियन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु और शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने मंगलवार को टोयोटा थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। महिला एकल में हालांकि सायना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु ने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओनगबामुरानफान को मात दी। वहीं श्रीकांत ने थाईलैंड के सिथिकोम थाममासिन को सीधे गेमों में परास्त किया।

श्रीकांत ने 38 मिनट तक चले मैच में 21-11, 21-11 से जीत हासिल की।

अगले दौर में उनका सामना आंद्रेस एंटोनसेन और टानोनंग्साक साएनसोमबूनसुक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इससे पहले महिला एकल वर्ग में सिंधु ने बुसानन को 21-17, 21-13 से हराया। यह मैच 43 मिनट तक चला।

कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद सिंधु की यह पहली जीत है। बुसानन ने योनेक्स थाईलैंड ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी।

पहले गेम में बुसानन ने 13-8 से बढ़त ले ली थी। सिंधु ने हालांकि यहां से दमदार वापसी की और गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में बुसानन ने सिंधु को मात देने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 21-17 से अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

दूसरे दौर में सिंधु का सामना दोहा हैनी और किसोना सेलावडुरे के बीच होने वाली मैच की विजेता से होगा।

इस बीच, सायना को स्थानीय खिलाड़ी रातचानोक इंटानोन के हाथों हार गईं। इंटोनोन ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 21-17, 21-8 से हराया।

पुरुष एकल में समीर वर्मा भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। समीर ने पहले दौर में मलेशिया के ली जी लिया को मैराथन मुकाबले में 18-21, 27-25, 21-19 से हराया। यह मैच एक घंटे 14 मिनट चला।

उनके भाई सौरव वर्मा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा है। सौरव को इंडोनेशिया के एंथोनी गिटिंग ने 21-16, 21-11 से हराया।

पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप मैच के बीच में ही हटने को मजबूर हुए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे