देश को जल्दी मिल सकती है एक और कोरोना वैक्सीन, स्पूतनिक V के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जनवरी 2021, 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली। देश में आज कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। वहीं कोरोना की वैक्सीन बना रही एक और कंपनी डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज को स्पूतनिक V के फेज-3 ट्रायल की इजाजत मिल गई है। स्पूतनिक V रूस की कंपनी द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन है। ये वैक्सीन अभी प्रायोगिक अवस्था में है। डीसीजीआई ने डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज को कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल करने की अनुमति दी है। हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज का कहना है कि तीसरे चरण में 1500 लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण पहले किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे