जयपुर में चूड़ी कारखाने से चार बालश्रमिक मुक्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 दिसम्बर 2020, 12:09 PM (IST)

जयपुर। जालुपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार रात चूड़ी कारखाने से चार बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर आरोपित संचालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बालश्रम कराने के आरोप में इमामुद्दीन (35) निवासी समस्तीपुर बिहार हाल नवलगढ हाउस जालुपुरा को गिरफ्तार किया गया है। रात को मुखबिर से सूचना मिली कि नवलगढ हाउस स्थित एक मकान में चूड़ी कारखाने का संचालन हो रहा है, वहां बच्चों से काम कराया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर कारखाने पर दबिश दी। चूड़ी बनाने का काम करते मिले चार बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर आरोपित इमामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुक्त करवाए सभी बालश्रमिकों को बालआश्रम भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे