फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 दिसम्बर 2020, 4:38 PM (IST)

पेरिस| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एलिसी पैलेस ने एक बयान में गुरुवार को इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही वह विश्व के उन तमाम शीर्ष नेताओं की फेहरिश्त में शामिल हो गए हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बयान में कहा गया कि 42 वर्षीय राष्ट्रपति में वायरस का पहला लक्षण पाया गया। जिसके बाद उनका एक पीसीआर टेस्ट कराया गया।

बयान के अनुसार, "जैसा कि मौजूदा स्वास्थ्य दिशानिर्देश सभी के लिए लागू हैं, राष्ट्रपति खुद सात दिनों के लिए आइसोलेट रहेंगे। वह अपना काम करना जारी रखेंगे और दूर रहकर सारी गतिविधि करेंगे।"

इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि वह कैसे कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनके कार्यालय ने कहा कि उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो उनके करीबी संपर्क में थे।

फ्रांस में कोरोनावायरस के अबतक 2,465,126 मामले पाए गए हैं और इस महामारी से 59,472 लोगों की मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे