केरल के स्कूल, कॉलेज नए साल से आंशिक रूप से फिर से खोले जाएंगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 दिसम्बर 2020, 3:48 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। केरल में इस वर्ष मार्च के अंत से देशव्यापी तालाबंदी की वजह से बंद पड़े शैक्षणिक संस्था 1 जनवरी 2021 से कड़े कोविड प्रोटोकॉल के तहत आंशिक रूप से खोले जाएंगे, जिसमें 50 फीसदी छात्र शामिल होंगे। इसके लिए हो सकता है कि एक दिन में दो शिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी, हालांकि यह विचाराधीन है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा नए साल की शुरुआत से अंतिम वर्ष की डिग्री और स्नातकोत्तर कक्षाएं भी शुरू होंगी।

इसी तरह प्रोफेशनल कॉलेजों में भी कक्षाएं शुरू होंगी।

अन्य छात्रों के लिए कक्षाएं कब शुरू की जाएंगी, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे