अन्याय पूरी दुनिया में सत्य है: ब्रायन क्रान्स्टोन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 दिसम्बर 2020, 1:48 PM (IST)

नई दिल्ली| हॉलीवुड के दिग्गज ब्रायन क्रान्स्टोन को लगता है कि नस्लवाद और अनीति का खेल पूरी दुनिया में सच है। वह कहते हैं कि बहुत मेहनत और ²ढ़ संकल्प के बाद बदलाव आएगा।

क्रान्स्टोन ने कहा, "मुझे लगता है कि पूरी दुनिया में अन्याय ही सत्य है। अमीर बनाम गरीब, अमीर हमेशा से ही अपने लक्ष्य के प्रति अधिक अनुकूल कार्य करने की प्रवृत्ति रखते हैं और गरीब, प्रतिकूल।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास अफ्रीकी अमेरिकियों की बड़ी संख्या है, जो जेल सिस्टम में हैं और जिन्हें ऐतिहासिक रूप से अन्यायपूर्ण सजा और ट्रायल का सामना करना पड़ा। यह एक समस्या है।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि नस्लवाद और अनीति का खेल ही इस असमानता के कारण हैं। यह पूरी दुनिया में बहुत सही है। परिवर्तन बहुत धीमा है। इसे सही करने के लिए कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और ²ढ़ संकल्प की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर बनाएं, ताकि दुनिया एक बेहतर जगह बन सके।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे