सिंगापुर के प्रवासी श्रमिकों में कोरोना संक्रमण तीन गुना अधिक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 दिसम्बर 2020, 1:17 PM (IST)

सिंगापुर| सिंगापुर में नए आंकड़ों से पता चल कि 152,000 विदेशी श्रमिक यानी 47 प्रतिशत श्रमिक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट अनुसार इसकी तुलना में, यह अनुमान लगाया जाता है कि लंदन की आबादी का केवल 11 प्रतिशत से कम लोग ही संक्रमित हैं।

प्रवासी श्रमिकों की गिनती के बिना, सिंगापुर में 4,000 से कम लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

पिछले महीनों में, सामान्य आबादी और प्रवासी डॉर्मिटरी दोनों में संक्रमण लगभग शून्य हो गया है और अधिकारियों ने सामान्य आबादी के लिए प्रतिबंधों को और आसान बनाने की घोषणा की है।

लगभग 54,500 श्रमिकों को पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। जबकि सेरोलॉजी टेस्ट के माध्यम से 98,000 मामलों पाए गए। पिछला नंबर पहले सार्वजनिक किया गया था, जबकि बाद वाला सोमवार को जारी किया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे