गुरुग्राम में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 दिसम्बर 2020, 1:10 PM (IST)

गुरुग्राम । हरियाणा के मुख्यमंत्री के फ्लाइंग स्क्वाड ने गुरुग्राम में संचालित दो अवैध कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस साल 13 दिसंबर तक गुरुग्राम में 25 से अधिक फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर ज्यादातर 1,000 डॉलर से 5,000 डॉलर के मूल्यों के रेडीमेड गिफ्ट कूपन के बहाने अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे और प्रति ग्राहक 100 से 500 डॉलर तक सर्विस चार्ज के रूप में लेते थे।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ 8.50 लाख रुपये, दो लैपटॉप और एक हार्ड-डिस्क भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, एसीपी इंद्रजीत के नेतृत्व में सीएम के फ्लाइंग स्क्वाड की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद गुरुग्राम के सेक्टर -49 में स्पैज आईटी पार्क बिल्डिंग में चौथे फ्लोर ऑफिस नंबर 401 और 404 पर चल रहे कॉल सेंटरों पर छापा मारा।

पूछताछ के बाद पुलिस ने वहां काम कर रहे युवकों को रिहा कर दिया है।

घटनाओं के संबंध में, सीएम की फ्लाइंग विंग ने लक्ष्मी नगर के अंशु मेहता (33) और अक्षय मेहता (34) नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों, कार्यालय संख्या 401 में संचालित कॉल सेंटर के मालिक हैं और उनके पास से 8.50 लाख रुपये बरामद किए गए।

जबकि दूसरे कॉल सेंटर के मालिक की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी अंश सक्सेना (28) के रूप में हुई।

आरोपियों ने खुलासा किया कि वे छह साल पहले एक शहर स्थित कॉल सेंटर में काम करते थे, जिस दौरान उन्हें कॉल सेंटर खोलने का विचार आया। दोनों कॉल सेंटर पिछले महीने से संचालित किए जा रहे थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे