कुत्तों को खाना देने से मना करने पर भाई ने की बहन की हत्या

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 दिसम्बर 2020, 11:54 AM (IST)

मेरठ । मेरठ में एक भाई ने अपनी बहन की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके कुत्तों के लिए 'रोटियां' बनाने से इनकार कर दिया था। बाद में आरोपी भाई ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मेरठ के गंगानगर में रहने वाले कुत्ता प्रेमी आशीष ने सोमवार को उस समय अचानक अपना आपा खो दिया जब उसकी बहन ने उसके पालतू कुत्तों को भोजन देने से मना कर दिया। आशीष रियल एस्टेट डीलर है और घटना के दिन उसने अपनी बहन पारुल से कुतों के लिए 'रोटियां' बनाने के लिए कहा।

पारुल ने इससे इनकार कर दिया जिससे आशीष नाराज हो गया और उसने पिस्तौल निकालकर बहन के सिर और सीने में गोली मार दी। पारुल की मौके पर ही मौत हो गई।

गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए तो पारुल खून से लथपथ मिली। आशीष ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सदर की सर्कल ऑफिसर पूनम सिरोही ने कहा कि पुलिस अन्य एंगल की भी जांच कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे