मलाला यूसुफजई लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण : दिव्या दत्ता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 दिसम्बर 2020, 3:21 PM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई वैश्विक स्तर पर हर युवा लड़की के लिए सबसे प्रेरणादायक शख्सियतों में से एक हैं, जो असमानता के खिलाफ खड़े होने की इच्छा रखती हैं। फिल्म 'गुल मकाई' में मलाला की मां का किरदार निभाने वाली दिव्या ने कहा, मलाला यूसुफजई उन युवा लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं, जो सभी असमानताओं के खिलाफ उठ खड़े होने की ख्वाहिश रखती हैं। मैं हमेशा से ही अपनी बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए बहुत बड़ी समर्थक रही हूं। मलाला की मां का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा। हमने सही सार पाने के लिए फिल्म के हर पहलू पर शोध और पूर्वाभ्यास किया।

फिल्म का निर्देशन अमजद खान ने किया है और इसमें रीम शेख को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी ने निर्णायक भूमिका निभाई है।

गुल मकाई का प्रसारण एन पिक्च र्स पर किया जाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे