गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जून 2016, 08:29 AM (IST)

पणजी। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष विष्णु वाघ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में देह व्यापार का धंधा एक वास्तविक खतरा बन गया है और पुलिस के एक धड़े व दलालों के बीच साठगांठ है। भाजपा विधायक वाघ ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह (देह व्यापार का धंधा) एक वास्तविक खतरा बन गया है, जो हमारे प्रदेश को बदनाम और शर्मसार कर रहा है। मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुछ पुलिस अधिकारी भी इस व्यापार में दलालों की मदद कर रहे हैं।’’


सेंट आंद्र विधानसभा क्षेत्र से विधायक वाघ ने कहा, ‘‘सरकार को इस मुद्दे से गंभीरता से निपटना चाहिए।’’मानव तस्कर रोधी एक गैर सरकारी संगठन के हालिया सर्वे के मुताबिक, गोवा में साल 2010-14 के दौरान देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराई गई 316 महिलाओं में से लगभग आधी महिलाओं को उत्तरी गोवा के कंडोलिम-बागा समुद्र तट से मुक्त कराया गया था, जहां प्रत्येक साल गोवा आने वाले 40 लाख पर्यटकों का बड़ा हिस्सा आता है।