जयपुर के चार सूने मकानों के तोड़े ताले, लाखों रुपए के गहने-नकदी चोरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 नवम्बर 2020, 2:46 PM (IST)

जयपुर। शहर के तीन थाना इलाकों में चार सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में कानोता, सांगानेर सदर व शिवदासपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए है।

पुलिस ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी सुमेल रोड जामडोली निवासी महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 24 नवम्बर को वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, भरत विहार जामडोली निवासी मनोहर सिंह के सूने मकान में चोरी हुई।

मकान के ताले तोडक़र चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की तीसरी वारदात सांगानेर सदर इलाके में हुई। श्रीश्याम विहार कॉलोनी कल्लावाला निवासी प्रताप सिंह शेखावत ने मामला दर्ज कराया। 22 नवम्बर को वह अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। सूना मकान पाकर चोरों ने ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए।

इधर, शिवदासपुरा थाने में रोशन विहार श्रीराम की नांगल निवासी रजनीकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। वापस लौटने पर पीडि़तों को चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे