स्टार इंडिया ने 2024 तक खरीदे सीएसए के मीडिया अधिकार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 नवम्बर 2020, 5:18 PM (IST)

मुंबई| स्टार इंडिया ने 2024 तक पूरे एशिया, मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मीडिय अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस करार की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो रहे इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे से हो रही है।

स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)- स्पोर्ट्स, संजोग गुप्ता ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और वह एक प्रतिस्पर्धी टीम है जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों से प्रतिस्पर्धा करने में गर्व महसूस करती है।"

इस करार के तहत दक्षिण अफ्रीका की पुरुष क्रिकेट टीम के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों को स्टार के चैनलों पर दिखाया जाएगा।

आईसीसी के फ्यूचर टूर कार्यक्रम के तहत दक्षिण अफ्रीका अपने घर में 59 मैच खेलेगी जिसमें भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के मैच शामिल हैं। इस दौरान भारतीय टीम तीन बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसमें दोनों देशों के बीच 20 द्विपक्षीय मैच खेले जाएंगे।

इस करार के तहत दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा सीएसए के घेरलू पुरुष फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के मैच भी दिखाएं जाएंगे।

सीएसए के कार्यकारी अधिकारी कुगानड्राइ गोवेंड्र ने कहा, "हम जानते हैं कि खेल लाखों लोगों तक पहुंचता है और यह अब स्टार इंडिया के साथ हुए करार के साथ और मजबूत हुआ है। हम हमारी टीम को प्रशंसकों को प्रभावित करने में मजबूती से आगे बढ़ते हुए देखते हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे