असम के पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई के निधन पर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने जताया दुख

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 नवम्बर 2020, 6:27 PM (IST)

नई दिल्ली | असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लोकप्रिय और अनुभवी नेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "तरुण गोगोई, एक लोकप्रिय नेता और वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिन्हें असम के साथ-साथ केंद्र में भी राजनीतिक अनुभव था। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरे विचार हैं।"

गृहमंत्री अमित शाह ने भी तरुण गोगोई के निधन पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अनुभवी नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। सर्वशक्तिमान ईश्वर, परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनके परिवार और अनुयायियों के साथ मेरी संवेदना है।"

बता दें कि एक अप्रैल 1936 को असम के जोरहाट जिले में जन्मे तरुण गोगोई राज्य में 2001 से 2016 तक तीन बार मुख्यमंत्री रहे। उनके पिता डॉ. कमलेश्वर गोगोई डॉक्टर थे, तो उनकी मां ऊषा गोगोई कवयित्री थीं। तरुण गोगोई 6 बार लोकसभा चुनाव जीते थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे