सलाह की कोविड रिपोर्ट निगेटिव, लिवरपूल के साथ करेंगे ट्रेनिंग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 नवम्बर 2020, 1:52 PM (IST)

लंदन| लिवरपूल के मैनेजर जर्गन क्लोप ने पुष्टि कर दी है कि टीम के फॉर्वड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। सलाह कोविड पॉजिटिव होने के बाद रविवार को लिसेस्टर सिटी के खिलाफ नहीं खेले थे।

पिछले सप्ताह सलाह अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम मिस्र के साथ थे तब उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

लिवरपूल की वेबसाइट पर सलाह के हवाले से लिखा गया है, "मैंने यह सुना है। आज उनकी रिपोर्ट निगेटव आई है। मुझे लगता है कि वह टेस्टिंग में अब सामान्य हैं। कल हमारी चैम्पियंस लीग के लिए यूईएफए टेस्टिंग हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इसमें होंगे।"

उन्होंने कहा, "वह अब हमारे साथ अभ्यास कर सकते हैं। अगले दो दिनों में उनके दो टेस्ट होंगे। इसलिए हमारी तरह की उनका टेस्ट किया जाएगा।"

क्लोप ने साथ ही बताया कि मिडफील्ड नोबी केइटा को लिसेस्टर सिटी के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई है।

लिवरपूल को अपना अगला मैच बुधवार को एटलांटा में खेलना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे