जयपुर में फरार रेपिस्ट ने महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 नवम्बर 2020, 12:44 PM (IST)

जयपुर। कोतवाली इलाके में दुष्कर्म के मामले में पिछले सात माह से फरार आरोपित ने दीपावली की रात पीडि़ता पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। घर में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़ता को बचाने के प्रयास में नाबलिग बच्चे भी झुलस गए। गंभीर झुलसी अवस्था में पीडि़ता का एसएसएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित रमेशचंद कोली (40), मनमोहन कोली (35), लेखराज कोली (28) और कन्हैयालाल कोली (70) निवासी केशव कॉलोनी गणगौरी बाजार को गिरफ्तार किया गया है। वारदात का मुख्य आरोपित लेखराज कोली है। रमेश व मनमोहन संग भाई है व कन्हैयालाल पिता है। दोनों भाईयों और पिता ने पीडि़ता के घर पत्थर फैंके थे। मुख्य आरोपित लेखराज के सहयोग देने में पिता व दोनों भाई शामिल होने की जांच की जा रही है।

कोतवाली इलाके में रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने लॉकडाउन के पहले आरोपित लेखराज के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपित लेखराज फरार हो गया था। घटनाक्रम के मुताबिक, 14 नवंबर को दीपावली की शाम करीब सवा सात बजे पीडि़ता अपने नाबालिग बच्चों के साथ घर पर थी और पति कॉलोनी में बने मंदिर में दीपक जलाने गया था।

उड़ेला पट्रोल, फेंक दिया जलता हुआ दीपक - पीडि़ता ने पर्चा बयान में बताया कि लेखराज उसके घर में घुस आया। उसने मुझ पर पेट्रोल उड़ेल दिया और जलता हुआ दीपक फैंककर वहां से भाग गया। आग से झूलसने पर चीख-चिल्लाहट सुनकर बचाने आई नाबालिग बेटी भी झुलस गई। इसी बीच घर पहुंचे महिला के पित ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई और गंभीरावस्था में उसे व बेटी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे