धनतेरस पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 नवम्बर 2020, 1:33 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। एक ट्वीट में, पीएम मोदी ने कहा: भगवान धनवंतरी सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि, सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लाएं।

त्योहारों के दिनों के मद्देनजर, प्रधानमंत्री ने लोगों से कोविड के समय में सावधानी बरतने और मानदंडों का पालन करने का आग्रह किया है।

कोरोना महामारी के बीच राष्ट्र शनिवार को दिवाली मनाएगा।

दिवाली से पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आत्मानिभर भारत 3.0 के तहत अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रोत्साहन के हिस्से के रूप में 12 प्रमुख योजनाओं की घोषणा की।

सीतारमण ने 2.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज तक घोषित पैकेज 29.87 लाख करोड़ रुपये तक का हो गया है, जो जीडीपी का 15 प्रतिशत है। इसमें से 9 प्रतिशत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे