गुरुग्राम में पटाखे बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 नवम्बर 2020, 12:55 PM (IST)

गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने पटाखे बेचने के आरोप में फरूखनगर, गढ़ी और बस कुसला गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, एनजीटी के 9 नवंबर के आदेश को पालन करवाने के लिए सामान्य जांच की जा रही है, जिसके तहत 1 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाया गया है। यह आदेश पटाखे जलाने से उत्पन्न धुएं की समस्या से निपटने के लिए जारी किया गया है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, "फरूखनगर क्षेत्र में बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष एक दुकान को सील किया गया। सूचना मिली थी कि यहां अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे हैं।"

पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में फरूखनगर के वाल्मिकी कॉलोनी के निवासी सत्यवीर ऊर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे मामले में, पुलिस ने गुरुग्राम के बस कुसला गांव के खुशी राम से 6 किलोग्राम पटाखे बरामद किए।

इसके अलावा पुलिस ने संजय और सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर उनके पास से पटाखों के 11 बॉक्स बरामद किए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे