पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से बचाव के लिए पुलिस मुख्यालय में हेल्पलाइन स्थापित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 नवम्बर 2020, 4:06 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को मानसिकतना व अन्य रोगों से बचाव एवं उपाय संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में दूरभाष संख्या 0141-2821500 पर एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है। यह हेल्पलाइन कार्यालय दिवस में सुबह 10.30 से 5 बजे तक कार्यरत है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि राजस्थान पुलिस के पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, अन्य स्टॉफ गण और पुलिसकर्मियों के परिजन इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पुलिसकर्मी लंबी एवं कठिन ड्यूटी के दौरान विश्राम या मनोरंजन इत्यादि के लिए समय नहीं मिलने के कारण तनाव का अनुभव करते हैं ।

लंबे समय तक ऐसी जीवन चर्या रहने पर पुलिसकर्मियों को उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, अवसाद इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इन समस्याओं का समय पर निदान कर गंभीर परिणामों से बचाने के लिए ही इस हेल्पलाइन की स्थापना की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे