तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 9 सीरीज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 नवम्बर 2020, 4:42 PM (IST)

बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी वनप्लस मार्च में अपने 9 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है और एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस आने वाली सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल किए जाएंगे। वनप्लस की 9 सीरीज कंपनी की टी-श्रृंखला के अनुरूप होगी जैसे कि वन प्लस 8टी।

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसलिए वनप्लस के 9 सीरीज के 9 अल्ट्रा की जगह 9टी के होने की संभावना है।

वनप्लस 9 सीरीज में क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 875, बीच में पंच होल के साथ एमोलेड डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन, आईपी68 रेटिंग, एनएफसी, डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स सहित और भी बहुत कुछ होने की संभावना है।

वन प्लस की इस आगामी फ्लैगशिप में 40 वार्ट के वायरलैस चार्जिग के साथ 65 वार्ट के वायर्ड चार्जिग के साथ आने की बात कही जा रही है। (आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे