औरेंज कैप राहुल के पास कायम, पर्पल कैप रबादा के पास पहुंची

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 नवम्बर 2020, 4:14 PM (IST)

औरेंज कैप राहुल के पास कायम, पर्पल कैप रबादा के पास पहुंचीअबू धाबी| दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने आईपीएल-13 में एक बार फिर से पर्पल कैप हासिल कर ली है। रबादा ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप हासिल की है। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबादा ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और अब उनके 16 मैचों से 29 विकेट हो गए हैं।

बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट 14 मैचों में 22 विकेट के तीसरे नंबर पर हैं।

इस बीच, बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं और इसलिए औरेंज कैप उन्हीं के पास है।

राहुल के नाम कुल 670 रन हैं। दूसरे स्थान पर फाइनल में जगह बना चुके दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं जिनके नाम 603 रन हैं। धवन के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल में राहुल से आगे निकलने का मौका होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 16 मैचों से 548 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे