कोविड-19 से ईरान में सबसे अधिक दैनिक मौतें दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 नवम्बर 2020, 2:00 PM (IST)

तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 459 मौत होने की सूचना मिली है, जो कि देश में वायरस के प्रकोप के बाद से सबसे अधिक दैनिक मौत का आंकड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने रविवार को अपनी दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि नए आंकड़े के साथ ईरान में महामारी से हुई कुल मौतों की संख्या 38,291 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 9,236 संक्रमणों के दर्ज होने के बाद ईरान में अब तक कोविड-19 के कुल 682,486 मामलों की पुष्टि हुई है।

प्रवक्ता के अनुसार, इन नए रोगियों में से 2,712 अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

ईरानी स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रकोप की शुरूआत के बाद से 520,329 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और 5,523 मरीज गंभीर स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान के लैब में अब तक कोविड-19 के परीक्षण की संख्या रविवार तक 5,224,252 हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि 31 में से 27 ईरानी प्रांत हाई रिस्क की स्थिति में हैं।

ईरान ने 19 फरवरी को कोविड-19 के अपने पहले मामलों की घोषणा की थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे