अमेरिका में 8,50,000 से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 नवम्बर 2020, 5:30 PM (IST)

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 850,000 से अधिक बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले सप्ताह 22 से 29 अक्टूबर तक कुल 61,447 कोरोना संक्रमित नए बच्चे सामने आए थे, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा है।

अक्टूबर में, देश में कोरोना से संक्रमित लगभग 200,000 नए बच्चे सामने आए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर अमेरिका में अब तक 853,635 बाल मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों में से 11.1 प्रतिशत बच्चे हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, बुधवार की सुबह तक अमेरिका में कोरोना के अब तक कुल 9,376,293 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 232,529 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे