वियना हमला मामले में 14 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 नवम्बर 2020, 5:26 PM (IST)

वियना । इस सप्ताह के शुरू में चार ऑस्ट्रियाई राजधानी वियना में गोलीबारी के सिलसिले में कई पुलिस छापों के बाद कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी। बीबीसी के मुताबिक, एक बयान में, ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि 20 वर्षीय इस्लामिस्ट बंदूकधारी कुजतिम फेजजुलई से जुड़े 14 लोगों को वियना एरिया, सेंट पॉल्टन टाउन और लिन्ज सिटी से गिरफ्तार किया गया है।

फेजजुलई को पुलिस द्वारा उस समय गोली मार दी गई थी जब उसने सोमवार शाम को वियना के साइटेनस्टेटेनगास सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) के पास राहगीरों पर गोली चलाई थी।

बंदूकधारी अप्रैल 2019 से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिहादियों में शामिल होने के लिए सीरिया की यात्रा करने की कोशिश कर रहा था।

नेहमर ने कहा कि हालांकि एक दूसरे हमलावर के शामिल होने का कोई संकेत नहीं था, लेकिन संभावना को तुरंत खारिज नहीं किया जा सकता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे