जयपुर के चौमूं में पुलिस पर पथराव, गाडिय़ों के शीशे तोड़े, नौ पुलिसकर्मी चोटिल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 नवम्बर 2020, 2:01 PM (IST)

जयपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की कार्रवाई करने पहुंची चौमूं थाना पुलिस पर मंगलवार रात पथराव किया गया। जानलेवा हमले में पुलिस की दो गाडिय़ों के शीशे टूटने के साथ ही नौ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जानलेवा हमला करने और सरकारी संपत्ति में तोडफ़ोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया है।

एसएचओ हेमराज गुर्जर ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने की रात करीब 11 बजे चौमूं पुलिस को सूचना मिली। पुलिस की टीम रींगस रोड स्थित वीर हनुमान चौराहे के पास आमलियां की बगीची में एक मकान में चल रहे सट्टे पर कार्रवाई करने जा रही थी। आमलियां पहुंचते ही पुलिसकर्मी मकान में जैसे ही प्रवेश करने लगे, तभी स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

एकाएक हुए पथराव से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और वह अपनी जान बचाकर भागे। पथराव से नौ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और पुलिस की दो गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए। इसी बीच सटोरिए वहां से भाग निकले।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राजकार्य में बाधा, जानलेवा हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने का करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार लोगों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे