जैसलमेर में फिट इंडिया मिशन-200 किलोमीटर का शुभारंभ, अभिनेता विद्युत जामवाल भी पहुंचे, देखें तस्वीरे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 31 अक्टूबर 2020, 4:30 PM (IST)

जयपुर ।‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) युवा मामलों और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर जैसलमेर, राजस्थान में 200 किलोमीटर राष्ट्रीय एकता मार्च का एक विशेष आयोजन ‘फिट इंडिया-मिशन 200 किलोमीटर’ आयोजित किया है । इस मार्च को किरेन रीजीजू, युवा मामले और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार ने 31 अक्टूबर, 2020 को इसका फ्लैग ऑफ किया ।

अपनी तरह के इस पहले 200 किलोमीटर के फिटनेस मार्च में एस एस देसवाल, डी जी आईटीबीपी के नेतृत्व में आईटीबीपी के अलावा अन्य पुलिस बलों- सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, एनडीआरएफ़, आरएएफ़, असम राइफल्स, एन एस जी के साथ राजस्थान पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस आदि के लगभग 100 अधिकारी भाग लेंगे । विद्युत् जामवाल, अभिनेता और स्टंट परफ़ॉर्मर तथा मार्शल आर्टिस्ट इस मार्च का हिस्सा हैं ।

इस 3 दिन के फिटनेस मार्च अभियान को सरदार पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लांच किया और राष्ट्रीय एकता का सन्देश इसका लक्ष्य होगा । जैसलमेर में तनोट मंदिर से 7 किलोमीटर दूर नाथुवाला गाँव से इसकी शुरुआत होगी और यह सकिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होकर इंदिरा गाँधी नहर के साथ साथ होते हुए 200 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करते हुए रिवर डिवीज़न 1458 पॉइंट पर यह 3 दिनों का fitness मार्च 2 नवम्बर, 2020 को समाप्त होगा । इस मार्ग पर 50 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता रेगिस्तान में रेत के टीलों से होकर गुजरेगा ।

इस मार्ग का अधिकतर हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है जिसके आस पास कई ऐतिहासिक लड़ाइयाँ हुई हैं I रस्ते में किशनगढ़ का मशहूर किला भी है । इस रूट के दूसरा हिस्सा इंदिरा गाँधी नहर के साथ साथ चलता है ।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईटीबीपी का यह फिटनेस मार्च भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है । आईटीबीपी प्रारंभ से ही फिट इंडिया के विभिन्न अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है और इस साल फिट इंडिया फ्रीडम रन में बल को नोडल एजेंसी नामित किया गया था । एस एस देसवाल, डी जी आईटीबीपी लगभग 2 वर्षों में इससे पहले दर्ज़नों ऐसे मार्च का नेतृत्व कर चुके हैं जिनमें हिमालय से रेगिस्तान और उत्तर पूर्व से समुद्र के किनारों पर आयोजित मार्च शामिल हैं I इसमें लिपुलेख, सांगला घाटी में 103 किलोमीटर, औली तपोवन, गंगोत्री तपोवन, भुज, कोणार्क पुरी, राजस्थान और पंजाब सीमा, जोधपुर बीकानेर में मिशन 100, और फूलों की घाटी आदि रूट शामिल हैं ।

ये सभी मार्च ‘फिट इंडिया मिशन’ की जागरूकता के तौर पर आयोजित किये गए जिससे युवाओं और आम जन मानस में शारीरिक तंदुरुस्ती के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है I इन अभियानों के दौरान प्लोगिंग और स्वच्छता अभियान भी आयोजित किये जाते रहे हैं ।