केंद्रीय मंत्री जावडेकर बोले: देश से माफी मांगें पुलवामा को साजिश बताने वाले लोग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020, 10:12 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत में पिछले साल पुलवामा हमला कराने की बात पाकिस्तान के स्वीकार करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष के उन नेताओं पर निशाना साधा है, जो इसमें साजिश की आशंका जताते थे। जावडेकर ने ऐसे लोगों को देश से माफी मांगने को कहा है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावडेकर ने शुक्रवार को कहा, पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफी मांगनी चाहिए।

जावडेकर की यह प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के उस बयान के बाद सामने आई है, जिसमे उन्होंने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को बयान देते हुए कहा था कि पुलवामा में हमला इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है।

फवाद चौधरी की इस स्वीकारोक्ति के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हुआ। भारत पहले ही तथ्यों के साथ पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ बता चुका था। लेकिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यह स्वीकार करने को तैयार नहीं होते थे। अब उनके ही मंत्री ने संसद में पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात स्वीकार कर इमरान खान के झूठ को उजागर कर दिया।

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे