हरियाणा में कोरोना की जांच की दरें हुई कम, यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020, 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमतों को और कम करने का निर्णय लिया है। विभाग ने सभी निजी प्रयोगशालाओं को ओवरचार्जिंग करने से बचने के भी निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 1,200 रुपये से घटाकर 900 रुपये और रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर 650 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि किट और उपभोग्य (कंज्यूमेबल) सामग्रियों की लागत के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह और अग्रणी निजी प्रयोगशालाओं की सहमति पर विचार-विमर्श करने के बाद राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिए हैं कि कोई भी निजी प्रयोगशाला सरकार द्वारा तय की गई दरों (जीएसटी कर सहित) से अधिक कीमत वसूल नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे