PM मोदी ने यूपी में 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से किया संवाद, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020, 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली/ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के प्रदेश लाभार्थियों से संवाद कर रहे है।

लोन लेने के लिए आज बैंक खुद चलकर आ रहा है : PM मोदी


PM मोदी ने कहा, मै 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के सभी लाभार्थियों से बात कर रहा था तो ये अनुभव किया कि सबको एक खुशी भी है, एक आश्चर्य भी है। पहले नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था। लेकिन आज बैंक खुद चलकर आ रहा है।


पीएम मोदी ने कहा, हमारे रेहड़ी-पटरी वालों की मेहनत से देश आगे बढ़ता है। ये लोग आज सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन मैं इसका श्रेय सबसे पहले बैंक कर्मियों की मेहनत को देता हूं। बैंक कर्मियों की सेवा के बिना ये कार्य नहीं हो सकता था।


वहीं यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज प्रदेश के 651 स्थानीय निकायों की संस्थाओं में प्रदेश के 2,74,000 पटरी व्यवसायी आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के अंतर्गत ऋण वितरण सुविधा से कोरोना कालखंड में अपने त्योहार और पर्व सफलतापूर्वक मना पाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे