गुरुग्राम में आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 2 पकड़े गए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020, 2:56 PM (IST)

गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को 'किंग्स इलेवन पंजाब' और 'सनराइजर्स हैदराबाद' के बीच टी 20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कथित रूप से ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, तीसरा साथी भागने में सफल रहा। आरोपियों की पहचान सुरेश और योगेश के रूप में हुई जबकि फरार व्यक्ति की पहचान नवीन के रूप में हुई।

एक घर में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन लोगों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "पुलिस ने घर पर छापा मारा और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। एक आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग निकला जबकि अन्य दो को पुलिस ने पकड़ लिया।"

पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान एक आरोपी एक रजिस्टर में क्रिकेट मैच के बारे में एंट्री कर रहा था और उसका साथी आईपीएल टीम 'सनराइजर्स हैदराबाद' के लिए सट्टेबाजी की दरों के बारे में फोन पर बात कर रहा था।

उनके कब्जे से एक लैपटॉप, रजिस्टर और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के बिलासपुर पुलिस स्टेशन में 'प्रिवेंशन ऑफ गैम्बलिंग एक्ट' के तहत मामला दर्ज किया है।

बोकेन ने कहा, "हम तीसरे आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे