दशहरा : कोरावायरस दिशानिर्देश उल्लंघन पर काटे गए 1700 से अधिक चलान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 अक्टूबर 2020, 10:14 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दशहरा के मौके पर रविवार को 1,793 से अधिक चालान किए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,711 लोगों का चालान मास्क का उपयोग न करने को लेकर किया गया। वहीं 18 लोगों को थूकने पर और 64 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने पर किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम 4 बजे तक विभिन्न उल्लंघनों के 1,793 चालान जारी किए गए हैं।

पूरे आंकड़ों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि जून के बाद से 1,54,26,561 चालान मास्क न पहनने पर, 3,112 सर्वाजनिक स्थान पर थूकते पाए जाने पर, 33,439 चालान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर किए गए हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे